दिव्या भारती की मौत कैसे हुई? By soorajsingh_deep 25 फरवरी, 1974 को पैदा हुई दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल, 1993 को हुई. saurabh thelallantopsd@gmail.com अप्रैल 05, 2019 11:41 AM मुंबई पुलिस के मुताबिक दिव्या भारती की मौत एक एक्सिडेंट है. ये हादसा हुआ 5 अप्रैल 1993 को. जगह थी वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुंबई के तुलसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल का एक अपार्टमेंट. इस अपार्टमेंट के लिविंग रूम की खिड़की से दिव्या रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं. उन्हें नजदीकी कूपर अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. 7 अप्रैल को हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार पति साजिद नाडियावाला ने किया. अब बात मौत की गुत्थी और उसके आगे पीछे के तमाम ब्यौरों की. ओम प्रकाश भारती और मीता भारती की बेटी दिव्या भारती ने नवीं क्लास की पढ़ाई के बाद 14 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया. तब तक वह कुछ मॉडलिंग कर चुकी थीं. गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने उन्हें बतौर हीरोइन लॉन्च करने का फैसला किया था. पर बाद में बात बिगड़ गई. फिर दिव्या तेलुगु में बनी फिल्म बूबली राजा में वेंकटेश की हीरोइ...
Posts
Aaj ka taza news
- Get link
- X
- Other Apps
एक मर्डर, एक वोट और मध्य प्रदेश में मदद को भटकते एक परिवार की हिला देने वाली कहानी सौरभ thelallantopsaurabh@gmail.com सितंबर 14, 2020 04:39 PM मध्यप्रदेश में 2019 में हुई देवेंद्र चौरसिया की हत्या का मामला हैरान करने वाला है. 15 मार्च 2019. दिन शुक्रवार. जिला दमोह. मध्य प्रदेश. एक एफआईआर दर्ज होती है. हत्या की एफआईआर. हत्या किसकी? पहले बसपा नेता रहे और बाद में कांग्रेस में शामिल हो चुके देवेंद्र चौरसिया की. एफआईआर में क्या है, पहले वो देख लीजिए. लिखा है- देवेंद्र चौरसिया अपने भाई महेश प्रसाद, अशोक, बेटे स्वमेश के साथ अपने दफ्तर पहुंचे. 15 मार्च 2019 को सुबह करीब 10.45 मिनट पर. दफ्तर खोल ही रहे थे कि तीन गाड़ियों और मोटरसाइकलों से कई लोग वहां पहुंचे. इनमें कौशलेंद्र सिंह चंदू, गोविंद सिंह (विधायक रामबाई के पति), गोलू सिंह, श्रीराम शर्मा, अमजद पठान, लोकेश सिंह और इंद्रपाल सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे) समेत 28 लोग थे. सभी ने गाड़ियों से उतरते ही देवेंद्र पर लाठी, रॉड से हमला बोल दिया. बीचबचाव के लिए आए स्वमेश को मारा. बोले- तूने पार्टी क्यों बदल ली? तुझे जान से मार देंगे. (य...