दिव्या भारती की मौत कैसे हुई? By soorajsingh_deep 25 फरवरी, 1974 को पैदा हुई दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल, 1993 को हुई. saurabh thelallantopsd@gmail.com अप्रैल 05, 2019 11:41 AM मुंबई पुलिस के मुताबिक दिव्या भारती की मौत एक एक्सिडेंट है. ये हादसा हुआ 5 अप्रैल 1993 को. जगह थी वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुंबई के तुलसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल का एक अपार्टमेंट. इस अपार्टमेंट के लिविंग रूम की खिड़की से दिव्या रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं. उन्हें नजदीकी कूपर अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. 7 अप्रैल को हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार पति साजिद नाडियावाला ने किया. अब बात मौत की गुत्थी और उसके आगे पीछे के तमाम ब्यौरों की. ओम प्रकाश भारती और मीता भारती की बेटी दिव्या भारती ने नवीं क्लास की पढ़ाई के बाद 14 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया. तब तक वह कुछ मॉडलिंग कर चुकी थीं. गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने उन्हें बतौर हीरोइन लॉन्च करने का फैसला किया था. पर बाद में बात बिगड़ गई. फिर दिव्या तेलुगु में बनी फिल्म बूबली राजा में वेंकटेश की हीरोइ...
Posts
Showing posts from August, 2020
महेश भट्ट के साथ लीक वॉट्सऐप चैट के बारे में रिया ने इंटरव्यू में क्या बताया
- Get link
- X
- Other Apps
14 जून, 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेडबॉडी उनके घर में मिली. शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे आत्महत्या बताया गया. हालांकि बीतते समय के साथ ये मामला बड़ा होता चला गया. जितने मुंह, उतनी कॉन्सपिरेसी थिअरीज़. कहा गया कि सुशांत की हत्या हुई है. इस सब में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का हाथ है. रिया मीडिया और सोशल मीडिया के हत्थे चढ़ गईं. उन्हें विषकन्या, गोल्ड डिगर, खूनी और पता नहीं क्या-क्या कहा गया. मगर किसी ने उनका पक्ष जानने की कोशिश नहीं की. इस पूरे मामले पर रिया चक्रवर्ती ने पहली बार बात की है. ‘इंडिया टुडे’ के सीनियर जर्नलिस्ट और एडिटर राजदीप सरदेसाई ने रिया से बात की. कंगना रनौत सुशांत की मौत के बाद लगातार बोल रही हैं. कई तरह के आरोप लगा रही हैं. रिया ने कंगना को भी जवाब दिया है. रिया ने कहा, क्या कहती हैं कंगना जी- सिस्टेमैटिक ब्रेकडाउन ऑफ अ फ्रैजाइल माइंड सुशांत के साथ हुआ है, तो मेरे साथ क्या हुआ है? इट्स सिस्टेमैटिक ब्रेकडाउन ऑफ अ इनोसेंट फैमिली एंड इनोसेंट गर्ल हू लव्ड एन इनोसेंट बॉय. कोई विषकन्या बुला देता है, कभी कोई औकात पे बात करता है. मेरी लाइफ है ये . महे...